राज्य मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केन्द्र S-582
महाविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा उoप्रo राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज का अध्ययन केन्द्र भी संचालित है जिससे संस्थागत छात्र/छात्राएं स्नातक स्तर पर बीoएo एवं बीoकामo की शिक्षा पूर्ण करके दूरस्थ शिक्षा के अन्र्तगत महाविद्यालय में संचालित परास्नातक पाठ्यक्रम में सभी विषयों मे एमoएo एवं एमoकामo के अतिरिक्त विभिन्न विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी महाविद्यालय स्तर पर ही पूर्ण करते हैं। हमारे महाविद्यालय में मुक्त विश्वविद्यालय के माध्यम से निम्नलिखित स्नातक, परास्नातक, पीoजीo डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स इत्यादि संचालित है-
BA, B.Com, BBA, BCA, MA (Hindi, English, Economics, Education, History, Political Science, Philosophy, Sociology, Social Work), M.Com, PGDCA, CCC, CHR, CWED, CCY, DHEN, DCDN, DECE, DRD, CCCN, CNF, CWED, CCY, CAC, CRJMC, CCSS (BA), BA (Tourism), MASW, MBA, MCA, PGDEA, PGDVGCC, PGDDE, PGDBSPS, PGDBSD, PGDHRD, PGDFM, PGDMM, PGDIMB, PGDPM , PGDJMC, PGDRJMC, PGDT, PGDFH, PGDCWH, PGDST, PGDGSW, PGDDTN, PGDFSQM, PGDYO, DYS, DRD, DHA, DFD, DTD, DIP, DIU, DUJ&MC, DUNRNA, DJD, DPC, DWT, CES, CAC, CWED, CCY, CGST, CPHT&VA, CCMAP, CLPS, CPIG, COF, CNF, CCCN, CRJMC, CHR, CWWT, CNSD, CASC, CCTT, CFD, CTD, CVM, APCNF, APCCN, APY, APPR, APDF, CCC, CCWD, CCLA, CCCA
उपरोक्त सभी पाठ्यक्रमों में वर्ष में दो बार जुलाई सत्र एवं जनवरी सत्र में ऑनलाइन प्रवेश दिये जाते हैं। महाविद्यालय में उoप्रo राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र का कोड S582, नगर निगम डिग्री काॅलेज, सुरेन्द्र नगर, लखनऊ के नाम से संचालित है।