महाविद्यालय में कला संकाय एवं वाणिज्य संकाय के अन्तर्गत बी0ए0 एवं बी0कॉम0 पाठ्यक्रम संचालित है। बी0ए0 पाठ्यक्रम के अन्तर्गत हिन्दी, उर्दू एवं अंग्रेजी (भाषाओं से सम्बन्धित विषय), प्राचीन भारतीय इतिहास, मध्यकालीन भारतीय इतिहास, अरब कल्चर (ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से सम्बन्धित विषय), अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान व शिक्षा शास्त्र (मानविकी से सम्बन्धित विषय) व वाणिज्य संकाय के अन्तर्गत भी 36 प्रश्नपत्रों के माध्यम से तीन वर्षीय पाठ्यक्रम सेमेस्टर प्रणाली के द्वारा संचालित सभी पाठ्यक्रमों/विषयों में यू0जी0सी0 परिनियमावली के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय से अनुमोदित प्राध्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य कराया जाता है।
कोविड-19 के दृष्टिगत अभी ऑनलाइन शिक्षण कार्य किया जा रहा है। सभी प्राध्यापकों के द्वारा गूगल मीट एवं जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन क्लास रूम वर्क फ्राम होम बनाये गये है। प्राध्यापकों द्वारा पी0डी0एफ0 फाइल के माध्यम से प्रश्नपत्रवार पाठ्यक्रम, समय-सारिणी, ई स्टडी मैटेरियल व विशेष व्याख्यानों के वीडियोज आदि भेजे जाते है। सभी प्राध्यापकों से पठन-पाठन की मासिक आख्या भी ऑफलाइन व ऑनलाइन स्टोर की जाती है। छात्र-छात्राओं के द्वारा प्राप्त फीड बैक को भी उक्त व्यवस्था में लाकर शिक्षण वातावरण रूचिवर्द्धक बनाने हेतु संस्था का प्रयास रहता है।