Welcome to Atal Bihari Vajpayee Nagar Nigam Degree College
Admission Open For The Session 2024-2025

महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दो ईकाईयां संचालित है, जिसके माध्यम से महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के सूत्र वाक्य 'हम नही आप' के अनुरूप सामुदायिक सेवा के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। उच्च कोटि के पठन-पाठन के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समस्त स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं को अपने सामाजिक और नागरिक उत्तरदायित्वों की भावना का विकास किया जाता है जिससे वह वैयक्तिक एवं सामुदायिक समस्याओं का व्यवहारिक हल ढ़ूंढने में अपने ज्ञान का प्रयोग कर सके।


राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के अनुसार महाविद्यालय द्वारा स्वयंसेवकों को सामुदायिक रहन-सहन एवं उत्तरदायित्व ग्रहण करने हेतु दक्षता विकसित करने के साथ-साथ उनमें सामुदायिक सहभागिता को गतिशील करने की निपुणतायें, नेतृत्व के गुण एवं प्रजातांत्रिक दृष्टिकोण, राष्ट्रीय एकीकरण एवं सामाजिक सौहार्द तथा आकस्मिक और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने हेतु मार्गदर्शित किया जाता है।


महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना दोनो ईकाईयों द्वारा वर्षपर्यन्त एक दिवसीय शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान जैसे राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते है तथा प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में एक विशेष शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों को सामुदायिक रहन-सहन, साथ-साथ अनुभव बाॅटने तथा समुदाय के साथ निरन्तर संवाद स्थापित करने का अवसर भी उपलब्ध कराया जाता है। उक्त शिविर के माध्यम से समुदाय की अनुभूत आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु वर्तमान परिस्थ्तिियों में शिक्षा को और सार्थक बनाने के साथ-साथ स्वयंसेवकों/स्वयंसेविकाओं को और अधिक मजबूत बनाने हेतु निरन्तर प्रयास किया जाता है।


विशेष शिविर में स्वयंसेवक अविकसित (स्लम्स) बस्तियों को चिन्हित करते हुए उस समुदाय की मूलभूत समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते है। जिससे उनमें सामुदायिक राष्ट्रीय भावना का विकास होता है, शिविर में स्वयंसेवकों में प्रच्छन्न क्षमताओं का पता लगाते हुए भावी युवा नेतृत्व का निर्माण, श्रम के प्रति सम्मान, स्वयं सहायता पर बल तथा बौद्धिक लक्ष्यों के साथ-साथ शारीरिक श्रम पर भी बल दिया जाता है। जिससे उनमें राष्ट्र विकास की प्रक्रिया में ओजपूर्ण उपस्थिति सुनिश्चित हो सके तथा प्रजातांत्रिक रहन-सहन और सहकारी क्रिया द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण को प्रोत्साहन मिल सके।


महाविद्यालय की दो ईकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी क्रमशः डाॅ0 उपेन्द्र कुमार एवं डाॅ0 कल्पना पाण्डेय के नेतृत्व में सत्र 2019-20 में आयोजित विभिन्न एक दिवसीय और विशेष शिविर के कार्यक्रम अग्रांकित है।


1-15 अगस्त 2019 राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ विश्वविद्यालय के निर्देश पर महाविद्यालय में वृहद् वृक्षारोपण किया गया।


2-18 अगस्त 2019 को भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा है अभियान्तर्गत् महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो ईकाईयों द्वारा चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


3-सितम्बर 2019 में एक दिवसीय महाविद्यालय परिसर सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष श्रमदान कार्यक्रम चलाया गया।


4-13 सितम्बर 2019 को मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान विभाग उ0प्र0 के सहयोग से महाविद्यालय में मद्यनिषेध आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।


5-जिला निर्वाचन कार्यालय लखनऊ के सहयोग से महाविद्यालय में 'मतदाता जागरूकता' शिविर का आयोजन तथा "लोकतन्त्र की शान, शत प्रतिशत मतदान" विषयक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा जिला निर्वाचन कार्यालय लखनऊ द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया गया।


6-राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2020 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित भव्य मतदाता जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाल को सम्पूर्ण प्रदेश भर में द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।


7-कोविड-19 जनित लाॅकडाउन प्रथम से ही समाज और युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना एवं उ0प्र0 शासन के 'मुस्कुरायेगा इण्डिया अभियान' के अन्तर्गत महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डाॅ0 उपेन्द्र कुमार का चयन मानसिक स्वास्थ्य परामर्शदाता के रूप में किया गया।


8-दिनांक 16.08.2020 को भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से महाविद्यालय परिसर में वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

विशेष शिविर 2019-20

महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो ईकाईयों द्वारा इस्माइलगंज गांव में विशेष शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन ग्लोबल ड्रीम इंडिया परियोजना के स्वयंसेवक तथा महाविद्यालय के उप प्राचार्य डाॅ0 ओ0पी0 पाण्डेय जी द्वारा किया गया। उक्त शिविर में डाॅ0 विनोद खत्री जी, प्रसिद्ध मनोचिकित्सक ने स्वयंसेवकों के मानसिक स्वास्थ्य आधारित प्रश्नों का उत्तर दिया तथा विशेष व्याख्यान भी दिया गया।

विशेष शिविर में ही दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें दोनो ईकाईयों के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस शिविर में 02 दिवसीय क्षेत्र कार्य एवं श्रमदान कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ तथा छात्र-छात्राओं ने इस्माइलगंज गांव में जाकर सामुदायिक स्वच्छता, पेयजल सम्बन्धी मुद्दों पर संवाद स्थापित किया।

डाॅ0 उपेन्द्र कुमार

कार्यक्रम अधिकारी

डाॅ0 कल्पना पाण्डेय

राष्ट्रीय सेवा योजना

अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कालेज,

सुरेन्द्र नगर, लखनऊ।