Welcome to Atal Bihari Vajpayee Nagar Nigam Degree College
Admission Open For The Session 2024-2025

प्रवेश प्रक्रिया एवं शिक्षण शुल्क

स्नातक स्तर पर संचालित बी0ए0 एवं बी0कॉम0 पाठ्यक्रमों में लखनऊ विश्वविद्यालय परिनियमावली द्वारा निर्धारित प्रवेश हेतु न्यूनतम अर्हता के अनुसार प्रवेश इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण परीक्षा में प्राप्तांकों के प्रतिशत की मेरिट सूची के आधार पर किये जाते है। प्रवेश में उ0प्र0 उच्च शिक्षा अनुभाग द्वारा निर्धारित आरक्षण नियमों का पालन किया जाता है। बी0ए0 प्रथम वर्ष में उक्त नियमों के अनुपालन में निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रथम आगत प्रथम प्रवेश दिया जाता है। बी0कॉम0 प्रथम वर्ष में आवेदकों की संख्या निर्धारित सीटों से अधिक रहती है। अतः प्रवेश मेरिट सूची के आधार पर किया जाता है।

प्रवेश हेतु ऑफलाइन/ऑनलाइन दोनो व्यवस्थाओं के माध्यम से मात्र रू 100/- जमा कर आवेदक अपना पंजीकरण करा सकता है। महाविद्यालय प्रवेश काउण्टर से भी ऑफलाइन प्रवेश विवरणिका प्राप्त कर आवेदन फार्म भरकर जमा किया जा सकता है। प्रवेश की प्रक्रिया गठित प्रवेश समिति के द्वारा सम्पादित की जाती है।

शिक्षण शुल्क

स्नातक स्तर पर संचालित बी0ए0 एवं बी0कॉम0 पाठ्यक्रमों में लखनऊ विश्वविद्यालय परिनियमावली द्वारा निर्धारित प्रवेश हेतु न्यूनतम अर्हता के अनुसार प्रवेश इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण परीक्षा में प्राप्तांकों के प्रतिशत की मेरिट सूची के आधार पर किये जाते है। प्रवेश में उ0प्र0 उच्च शिक्षा अनुभाग द्वारा निर्धारित आरक्षण नियमों का पालन किया जाता है। बी0ए0 प्रथम वर्ष में उक्त नियमों के अनुपालन में निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रथम आगत प्रथम प्रवेश दिया जाता है। बी0कॉम0 प्रथम वर्ष में आवेदकों की संख्या निर्धारित सीटों से अधिक रहती है। अतः प्रवेश मेरिट सूची के आधार पर किया जाता है।

प्रवेश हेतु ऑफलाइन/ऑनलाइन दोनो व्यवस्थाओं के माध्यम से मात्र रू 100/- जमा कर आवेदक अपना पंजीकरण करा सकता है। महाविद्यालय प्रवेश काउण्टर से भी ऑफलाइन प्रवेश विवरणिका प्राप्त कर आवेदन फार्म भरकर जमा किया जा सकता है। प्रवेश की प्रक्रिया गठित प्रवेश समिति के द्वारा सम्पादित की जाती है।

1- बी0ए0, बी0कॉम0 की कक्षा में लखनऊ विश्वविद्यालय के अनुसार सेमेस्टर व्यवस्था लागू है।
2-प्रवेश हेतु शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ-साथ आधार कार्ड की कॉपी, ई-मेल आई0डी0 तथा मोबाइल व्हाट्सप नं0 का उल्लेख करना अनिवार्य है।
3-बी0कॉम0 में प्रवेश मेरिट के आधार पर किया जायेगा।
4-बी0ए0 में प्रवेश एवं विषय चयन प्रथम आगत-प्रथम पावत की व्यवस्था है।
5-प्रवेश सूची में नाम आ जाने पर निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा करना अनिवार्य है, अन्यथा प्रवेश की निर्धारित तिथि के बाद प्रवेश की आपकी वरीयता स्वतः समाप्त हो जायेगी।
6-प्रवेश के समय सभी मूल शैक्षिक अभिलेख लाना अनिवार्य होगा।
7-सभी कक्षाओं में आरक्षण नीति शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुरूप लागू की जायेगी।
8-प्रवेश के समय हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की सत्यापित प्रति तथा चरित्र प्रमाण पत्र एवं स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति जमा करना होगा।
9-लखनऊ जनपद के बाहर के छात्र/छात्राओं का स्थानान्तरण प्रमाण पत्र सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित कराकर लाना होगा। यदि अपने किसी तथ्य को छिपाकर गलत सूचना के आधार पर प्रवेश करा लिया है तो तथ्य सामने आने पर आपका प्रवेश स्वतः निरस्त माना जायेगा।
10-प्रवेश समिति द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम होगा।
11-बी0ए0 विषय चयन-
समूह ए समूह बी
1-हिन्दी 4-अर्थशास्त्र
2-अंग्रेजी 5-शिक्षा शास्त्र
3-ऊर्दू 6-इतिहास/प्राचीन भा0 इतिहास/ अरब कल्चर
7-राजनीति विज्ञान
नोट-प्रत्येक अभ्यर्थी को समूह ए तथा समूह बी में से एक-एक विषय लेना अनिवार्य है। तीसरा विषय किसी भी समूह से ले सकते है।
12-बी0कॉम0 में सभी विषय अनिवार्य है।